5.12.2009

UNDERSTAND YOUR THUMB..SO UNIQUE.

अंगूठा बहुत कुछ कहता है.....

1---सामुद्रीक शास्त्र में शरीर के विभिन्न अंगो का अध्ययन किया जाता है और इंसान के व्यक्तित्व और उसकी खासियत के बारे में पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है..इस शास्त्र के ज्ञाता को शरीर के अंगों से उठने वाली उर्जा को पहचानने की शक्ति होती है...

2--यदि हाथ के अंगूठे की बात करें तो इसका महत्व किसी के व्यक्तित्व को समझने के लिए होता है..अंगूठे के आकार और प्रकार दर्शाता है कि आप किस तरह के इंसान हैं और आपका चरित्र किस प्रकार का हो सकता है...

#--- लंबा अंगूठा क्या कहता है...यदि आपका अंगूठा बगल वाली अंगुली के पहले पर्व तक हो तो मान कर चलें कि आप लंबे अंगूठे के स्वामी है....लंबे अंगूठे वाले इंसान कलात्मक किस्म के होते हैं...इच्छा शक्ति बहुत प्रबल होता है....संघर्ष में एक बार गिरने के बाद फिर से उठते हैं...और फिर कभी गिरने की संभावना को खत्म कर देते हैं...दिल की बीमारी के शिकार जल्दी हो जाते हैं...परिवार के प्रति बहुत वफादार होते हैं...लेकिन महिलाओं को भोग विलास की वस्तु की तरह अपनाते हैं और महिला थोड़ी घमंडी स्वभाव की होती हैं...पुरूष को सम्मान नहीं दे पाती...लंबे अंगूठे वाले शादी होने के बाद अपने चरित्र को लेकर सतर्क रहते हैं...और परिवार के प्रति हमेशा जिम्मेदार होते हैं....

#---लचीला अंगूठा क्या कहता है....यदि आपका अंगूठा एकदम से पीछे की ओर झुक जाये तो आपका अंगूठा लचीला हैं...ऐसे लोग समझौतावादी प्रवृति के होते हैं...स्वभाव शांत होता है..झगड़ा फसाद से दूर रहते हैं...इन लोगों का शोषण करना आसान होता है...लेकिन ऐसे लोग विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हैं...समस्याओं का समाधान करने के लिए सही रास्ता अपनाते हैं...गांधीगिरी करने में भरोसा रखते..सेना की नौकरी मिलने पर भी कर नहीं पाते...शांतिदूत के तौर पर प्रसिद्धि पा सकते हैं...लेकिन छल..कपट और धोखा देना इनकी कमजोरी होती है...परिवार के प्रति मोह ममता के वश में ज्यादा रहते...स्वार्थीं भी होते हैं...

#-- कठोर और सीधा अंगूठा---यदि आपका अंगूठा सीधा और कठोरता के साथ खड़ा है तो आप इस श्रेणी में आते हैं...सेना का अधिकारी,पुलिस अधिकारी होने पर सिस्टम में भ्रष्टाचार खत्म करने में कठोरता से काम लेते हैं...आदर्शवादी होते हैं...काम के प्रति कठोर होते हैं लेकिन दिल से भावुक होते हैं...किसी से मोहब्बत करने में वक्त लेते हैं...समझौतावादी कतई नहीं होते..और कभी कभी अपनी बात को मनवाने के लिए जिद पर अड़ जाते हैं चाहे नुकसान कितना भी हो जाये...संतान को मर्यादा और आदर्श में रखने के लिए अपने घर में अनुशासन को बनाये रखते हैं...ऐसे लोग गुस्सा कम करते हैं लेकिन स्वभाव से क्रोधी होते हैं...जब भी क्रोघ आता है तो इसे रोक नहीं पाते....महिलाओं की इज्जत करने वाले होते हैं...और महिला पुरूष प्रेमी होती है.

#--छोटा और मोटा अंगूठा...पाशविक प्रवृति से ओत प्रोत होते...खूनी और जल्लाद भी हो सकते हैं...जिंदगी भर संघर्ष से घिरे होते हैं...बहुत मेहनती होते हैं...और काम को पूजा की तरह लेते हैं...कर्मवादी होते लेकिन भाग्य में भरोसा करने वाले होते..किस्समत अच्छी नहीं होती...लेकिन जो धार्मिक होते वैसे लोग जिंदगी में साहसिक काम कर डालते हैं...धोखा किसी को नहीं दे पाते और हमेशा अभाव में रहते हैं....भूख भी बहुत तेज लगती है..बर्दाश्त नहीं कर पाते भूख को...कुछ हासिल करने के लिए किसी हद तक जा सकते हैं...हिंसक होते हैं...महिलाओं के लिए घातक होते हैं..और महिलायें पाशविक भोगी होती हैं..संभोग में नीरसता रहती है लेकिन कमजोर नहीं होते...

क्रमश:--जारी है.....

אין תגובות: